सलमान और बिश्नोई गैंग पर गाना लिखने वाले को 1 महीने के अंदर मार देंगे, सलमान खान में हिम्मत है तो बचा ले

Fri 08-Nov-2024,06:10 PM IST +05:30
सलमान और बिश्नोई गैंग पर गाना लिखने वाले को 1 महीने के अंदर मार देंगे, सलमान खान में हिम्मत है तो बचा ले सलमान और बिश्नोई
  •  ये धमकी गुरुवार रात करीब 12 बजे मिली। 

  • धमकी भरे संदेश में एक गाने का जिक्र है जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम लिया गया है।

Maharashtra / Mumbai :

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हाल ही में एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को संदेश भेजकर सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की, अन्यथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मैसेज के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी बताया। ये धमकी गुरुवार रात करीब 12 बजे मिली। यह पहली बार नहीं है जब सलमान को इस तरह की धमकियां मिली हैं। पिछले कुछ वर्षों में सलमान को कई बार बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं।

धमकी भरे मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाने का जिक्र किया गया है। उसमें कहा गया कि एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा और उसकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चुनौती देते हुए मैसेज में कहा गया है कि अगर उनमें हिम्मत है तो गाना लिखने वाले को बचाकर दिखाए। धमकी भरे संदेश में एक गाने का जिक्र है जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम लिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई और उनके गैंग का सलमान खान से यह शत्रुता 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ी है। राजस्थान में काले हिरण के शिकार के आरोपों में सलमान को अदालत ने दोषी पाया था, और बिश्नोई समुदाय, जो कि काले हिरण को पवित्र मानता है, इस मामले में उनसे नाराज है। इसी वजह से बिश्नोई ने उन्हें निशाना बनाने की धमकी दी है। इन धमकियों के चलते सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियों से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।

सलमान खान और उनके परिवार के लिए यह स्थिति तनावपूर्ण है, और पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही है। पिछली बार भी बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्यों को सलमान पर हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह गैंग अभी भी सक्रिय है और अपने उद्देश्य को लेकर अडिग है।